क्या है शॉर्ट्स? (लघु लेख)
पढ़ने में लगने वाला समय - 1 मिनट
शॉर्ट्स या शॉर्ट वीडियो, आज के ट्रेंडिंग विडियोज का वह फॉर्मेट है जो काफी लोकप्रिय हो रहा है। आज वैसे भी इंटरनेट के जमाने में हम सभी मोबाइल के ' बफ ' यानी कीड़े बनते जा रहे हैं।हैं अक्सर लोगों को आज कानों में हेडफोन ठूंसे मोबाइल को स्क्रॉल करते देखते हैं।एक के बाद एक वीडियो लगातार स्क्रॉल करते हुए यानी उंगलियों से स्वाइप करते देखते हैं।ये वीडियो बहुत कम समय जैसे पंद्रह सेकंड या एक मिनट की अवधि तक की वीडियो जिसमें रोचक जानकारी, फैक्ट्स या मनोरंजक विडियोज होते हैं, ऐसे इनफॉर्मेटिव वीडियो आपको उपलब्ध कराए जाते हैं। इन्हें शॉर्ट्स या शॉर्ट वीडियो कहा जाता है क्योंकि ये बहुत कम समय लेकर आपको बहुत सारी जानकारी एक ही बार में उपलब्ध करा देते हैं।

