यह प्रोजेक्ट एक निजी प्रयास है। हमारा प्रयास एक हिंदी भाषी समूह की हैसियत से हिंदी की सेवा करने की है। जहां हिंदी को समर्पित इतनी सारी वेबसाइट्स और ब्लाॅग्स पहले ही काम कर रहे हैं और अच्छा कार्य कर रहे हैं वहाँ हमारी यह छोटी सी कोशिश सागर में बूँद के समान हैं जैसा कि हमनें पहले भी कहा है -"हिंदी संसार जो आज अंतरजाल पर बस रहा है उसे समग्रता में आपसे साझा करने कि कोशिश है यह प्रोजेक्ट" हमारी कोशिश होगी कि इन्टरनेट पर जो भी सामग्री उपलब्ध है उनकी एक सूची आप तक पहुँचा सकें अथवा कम से कम इतना ही कर दें कि आप तक उनकी जानकारी लिंक के रूप में सुलभ करा सकें। हमारी कोशिश यह भी होगी कि हम अपना भी कुछ आप तक पहुँचायें। हालाँकि अधिकतर लोगों की पहली प्राथमिकता यही होती है लेकिन यहीं आप अन्य स्त्रोतों की तुलना में हमसे उनका फर्क समझ पाएंगे।
हमारा उद्देश्य यह भी है कि हमारे नौनिहालों को हम उपर्युक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा पाएँँ, क्योंकि अधिकतर हमारे घरों या विद्यालयों में कई सारे ऐसे बच्चे होते हैं जो अच्छा लिख लेते हैं या लिखने की शुरुआत कर रहे होते हैं, बीजरूप में ही सही हमें लगता है कि यहाँ शायद थोड़ा सुधार सकने से यह रचना पढ़ने लायक हो सकती किन्तु हमारे पास न अधिक उपलब्ध साधन होते हैं न हमें किसी चीज़ की जानकारी ही होती है कि कहाँ से शुरुआत करें इसे "रचना करने का वर्कशॉप " भी मान सकते हैं। आप आपने बच्चे को स्पीच या भाषण शैली सिखाना चाहते हैं या कविता पाठ (आवृत्ति ) सिखाना चाहते हैं आपको उसकी भी जानकारी यहाँ मिलेगी. यानी लगभग सारी चीजें एक ही जगह।
यदि आप हमसे हिंदी टाइपिंग की सेवा लेना चाहते हों तब हम अपना पारिश्रमिक मांग सकते हैं, अन्यथा यह प्रोजेक्ट आप तक जानकारियाँ मुफ्त ही देता रहेगा ।
हमारे रचनाकारों को हम बता देते हैं कि हम उन्हें तब तक कोई पारितोषिक नहीं दे सकते जब तक हमें कोई आय का नियमित साधन अथवा कोई आर्थिक दानराशी प्राप्त नहीं होती। हमारी युवा पीढ़ी की प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार भी तभी दे पाएंगे जब हमारा प्रोजेक्ट स्वैच्छिक रूप से adsense के सहारे चल पाएगा। यही कारण है कि हमनें एड्स चालू कर रखें हैं। अब बस पाठकों से अनुरोध है कि इस प्रयास को अपना प्यार दें और थोड़ा सा समर्थन .. आपको केवल इतना करना है कि दिनभर में कभी भी केवल 5 मिनट हमारे वेबसाइट को स्क्रोल करने में व्यतीत करें अथवा हमारे लेटेस्ट अपडेट्स को चेक कर लें प्रारम्भिक तौर पर इतना सहयोग हमारे लिए पर्याप्त होगा।
प्रोजेक्ट को चलाने के लिए आप लोग भी लेखकों या रचनाकार की भूमिका ले सकते हैं। आपकी रचनाएं भेजने के लिए केवल कुछ मानकों का पालन करना होगा, जिसकी विस्तृत जानकारी आपको यहाँ दे दी जाएगी।
