जजमान! पिछली बार हमने मंगल key- board का lay-out, download किया था ।आज हम उसकी setting करने जा रहे हैं। window-7 की एक बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें हिंदी key-board, इनबिल्ट रहता है। जरूरत है तो बस उसे एक्टिवेट या चालू करने की। आज हम बात करेंगे window-7 में हिंदी typing के सेटिंग की। तैयार हैं?
सबसे पहले start बटन पर जाएँ और कंट्रोल पैनल का window खोलें। चित्र में दिखाए गए स्थान पर जाएँ region and language बटन पर क्लीक करें। एक छोटा window और खुलेगा।-
region and language में key-board and languages नामक आप्शन मिलेगा, उसमे change key-boards पर क्लीक करें-
आपको दिखाई दे रहा होगा कि मेरे कंप्यूटर पर कई और key-boards भी सेट किए गये हैं जिनकी जानकारी आगे दी जाएगी। फ़िलहालadd बटन पर क्लीक करें-
key-boards की एक लंबी श्रृंखला खुलेगी। US (Default) जो की अभी आपका वर्तमान key-board है, के ठीक नीचे show-more पर क्लीक करें। अब उपर से नीचे दुबारा आएँ और Devnagri-Inscript को सेलेक्ट करें।
ओके करें और languages-bar आप्शन में जाकर Docked in the taskbar के साथ-साथ तीनों आप्शन में टीक करें और ok करें।-
अब Advance key settings में जाएँ और अगर press the caps lock key सेलेक्ट नहीं है तो उसे सेलेक्ट कर लें। मेरे कम्प्युटर पर आपको ४ key-board दिख रहे होंगे। आपके अभी २ दिखेंगे (आप चाहें तो बाद में आपको चारों क्या पचीसों दिखा दिए जाएँगे :)

अगले पड़ाव में change key sequence में जाएँ व switch input languge में not Assigned और switch key-board lay-out मेंctrl + shift को सेलेक्ट कर बाहर आ जाएँ। अब ok कर save करते हुए बाहर आ जाएँ और कंट्रोल पैनल का window बंद कर दें।
अब ? अरे महाराज अब खुशियाँ मनाइये! लड्डू -पेड़े बाँटिए। आपका संगणक यंत्र माने कम्प्यूटर अब हिंदी लिखने के लिए तैयार है। मेरी फ़ीस भूलिएगा नहीं।
हाँ, windows X P वाले निराश न हो उनके लिए tutorial अगली class में दी जाएगीं-और कुछ और जानकारियाँ भी तब तक के लिए ....शुभ रात्रि।
सबसे पहले start बटन पर जाएँ और कंट्रोल पैनल का window खोलें। चित्र में दिखाए गए स्थान पर जाएँ region and language बटन पर क्लीक करें। एक छोटा window और खुलेगा।-
region and language में key-board and languages नामक आप्शन मिलेगा, उसमे change key-boards पर क्लीक करें-
आपको दिखाई दे रहा होगा कि मेरे कंप्यूटर पर कई और key-boards भी सेट किए गये हैं जिनकी जानकारी आगे दी जाएगी। फ़िलहालadd बटन पर क्लीक करें-
key-boards की एक लंबी श्रृंखला खुलेगी। US (Default) जो की अभी आपका वर्तमान key-board है, के ठीक नीचे show-more पर क्लीक करें। अब उपर से नीचे दुबारा आएँ और Devnagri-Inscript को सेलेक्ट करें।
ओके करें और languages-bar आप्शन में जाकर Docked in the taskbar के साथ-साथ तीनों आप्शन में टीक करें और ok करें।-
अब Advance key settings में जाएँ और अगर press the caps lock key सेलेक्ट नहीं है तो उसे सेलेक्ट कर लें। मेरे कम्प्युटर पर आपको ४ key-board दिख रहे होंगे। आपके अभी २ दिखेंगे (आप चाहें तो बाद में आपको चारों क्या पचीसों दिखा दिए जाएँगे :)

अगले पड़ाव में change key sequence में जाएँ व switch input languge में not Assigned और switch key-board lay-out मेंctrl + shift को सेलेक्ट कर बाहर आ जाएँ। अब ok कर save करते हुए बाहर आ जाएँ और कंट्रोल पैनल का window बंद कर दें।
अब ? अरे महाराज अब खुशियाँ मनाइये! लड्डू -पेड़े बाँटिए। आपका संगणक यंत्र माने कम्प्यूटर अब हिंदी लिखने के लिए तैयार है। मेरी फ़ीस भूलिएगा नहीं।
हाँ, windows X P वाले निराश न हो उनके लिए tutorial अगली class में दी जाएगीं-और कुछ और जानकारियाँ भी तब तक के लिए ....शुभ रात्रि।







