windows 7 गूगल I.M.E (Google input)

Admin
By -
वास्तव में Google input tool  आपके window 7 के लिए एक बहुत ही सुखद अनुभव साबित होगा..सुखद इसीलिए क्योंकि इसमें टाइप करने में मज़ा आता है जैसे कि अभी मुझे आ रहा है. समस्या यह है जो अभी हो सके आपने  गौर किया होगा. मतलब (।)खड़ीपाई की जगह .(बिंदु का प्रयोग), जो आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा. हाँ इसकी कुछ कमियाँ भी हैं जिनसे आप धीरे-धीरे परिचित होते जायेंगे. वर्तनी की अशुद्धियाँ उनमे पहली समस्या है. फिर भी आप थोड़ी सी मेहनत व अक्ल का प्रयोग कर होने वाली अशुद्धियों से आसानी से बच सकते हैं.
तो शुरू करें ?
http://www.google.com/inputtools/window/
यहाँ से अपनी पसंदीदा भाषा चुनिये.एक से अधिक भाषाओँ के लिए भी आप एक बार में ही ज्यादा box select कर installation की प्रक्रिया अपना सकते हैं. दुबारा installation की जरुरत नहीं.
installation के बाद आपको जब भी टाइप करना हो नीचे दिखाए गए चित्र के हिसाब से अपने desktop screen पर click कर उसका उपयोग करें.
प्रदीप/w/7/001
चिंतित होने की जरुरत नहीं. जरुरत के सभी निर्देश आपको ऊपर के लिंक में मिल जायेंगे. जैसे-जैसे आप download करेंगे वैसे-वैसे आपको सारी बातों का पता चलता रहेगा. केवल एक चीज का ख़याल रखें- ये software रोमन पद्धति पर कार्य करता है अतः शुद्ध-शुद्ध लिखने के लिए केवल रोमन typing के सही वर्तनियों का ख़याल रखने पर आप बार-बार edit किए बिना भी लगातार सही लिख पायेंगे. और अगर नहीं!-
तो टाइप करते जाएँ option मिलते रहेंगे.-
प्रदीप/w/7/002



इसी से जुडी हमारी अगली कड़ी होगी..android में हिंदी लिखने के बारे में.
अंतिम कुछ शब्द :-हिंदी समाज में हिंदी प्रेमियों के बीच हमेशा से एक चिंता बनी रही है कि अंग्रेजी भाषा हमारी हिंदी पर भारी पड़ती जा रही है और लोग हिंदी भूलते जा रहें हैं. ख़त्म हो रही है हिंदी...
पर मेरी सुने तो हिंदी मरने वाली भाषा नहीं है न कभी मरेगी. रही अंतरजाल पर हिंदी की जगह? तो वह  बन रही है और बनानी पड़ेगी. और अंग्रेजी अंतरजाल पर उसकी दुश्मन नहीं उसकी सहायिका बनकर उभरी है. Google का मै आभारी हूँ जिसने हिंदी typing को इतना सहज बना दिया और इसके साथ-साथ मैं एक और सज्जन का भी शुक्रिया अदा करना चाहूँगा जिन्होंने इस जानकारी को हिंदी प्रेमियों तक पहुँचाने में मदद की -श्री ललित कुमार जी का जो
कविता कोष
के संस्थापक हैं.
धन्यवाद.