हमारी रोज की जिंदगी में कभी न कभी ऐसा वक्त जरूर आता है कि हमें हिन्दी टाईपिंग करने की जरूरत पड़ ही जाती है
भले हमें उसकी जरूरत किसी सोशल मीडिया साइट पर पड़े या बॉस के लिए प्रेजेंटेशन बनाने के लिए पड़े या फिर बच्चों के लिए प्रोजेक्ट्स बनाने या फिर किसी जगह सूचना पोस्याटर चिपकाने के लिए हो हिंदी की जरुरत पड़ती ही हैI
एक समय था जब डेस्कटॉप पर हिन्दी मे टाइप करना बड़ी बात समझी जाती थी। 'लिपि','वराह' जैसे कॉपी पेस्ट सॉफ्टवेर पहले विंडोज 98 या XP वगैरह ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किए जाते थे इनमें भी अँग्रेजी में ही कीबोर्ड्स पर रोमन तरीके से टाइपिंग की जाती रही थी ...लेकिन यह फुलप्रूफ नहीं था। क्योंकि या तो इनमें एक- एक वर्ड मेमोरी बेस्ड तरीके से टाइप किया जाता था या फिर टाइप किए हुए पैरा को हरबार कॉपी करके काम चलाना पड़ता था। लेकिन आज हालात बदल गए हैं, हिंदी टाइपिंग आसान हो चुकी है.
लेकिन एक सच यह भी है कि मोबाइल पर तो हमलोग टाइप कर ही लेते हैं लेकिन कंप्यूटर पर टाइपिंग दो कारणों से मुश्किल हो जाती है.
एक तो टाइपिंग करना अपने आप में एक थका देने वाला काम है ऊपर से हिंदी टाइपिंग और मुश्किल हो जाती है क्यूंकि हम टाइप करने के लिए कंप्यूटर के इनबिल्ट लैंग्वेज पैक आप्शन का सहारा लेते हैं जिसे सेट करना तो बहुत आसान है लेकिन जिसकी प्रैक्टिस करनी सबसे मुश्किल है.
इसके लिए हमने पहले से एक आर्टिकल लिख रखा है जिसे आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
और सच मानिए तो हिंदी टाइप करने के यह सबसे अच्छे तरीकों में से है क्यूंकि एक बार आपको यह कीबोर्ड याद हो गया तो बिलकुल कम समय में लगभग सटीक टाइप आप कर पाएंगे किन्तु हम सभी इतना समय नहीं दे पाते न इतनी मेहनत ही करना चाहते हैं...
1) पहला तरीका
तो हमनें ट्रेडिशनल कीबोर्ड का इस्तेमाल किया ...
जिसमें शिफ्ट दबाने पर बाकी के पूरे फोंट्स दिखते थे...
हिंदी में पढ़ना सभी को अच्छा लगता है पर सही बात कहूँ तो आपको बुरी लगेगी ज़रूर...आप मेहनत करना नहीं चाहते। हाँ सही है, बहुत से लोगों को यह काँटा सालता रहता है कि काश वह हिंदी लिख सकते। मगर बहुत से महानुभाव तो ऐसे हैं जो कोशिश ही नहीं करते।
2) दूसरा तरीका
इसलिए यह दूसरा तरीका है जो आपको रोमन तरीके से टाइपिंग करने में मदद करता है I
इसके लिए कुछ सॉफ्टवेर हैं I
वेबदुनिया नामक वेबसाइट पर हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर पहले मिल जाते थे ... आज हर जगह हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर मिल जाते हैं लेकिन या तो पूरी तरह फ्री नहीं होते या फिर उनमे वायरस का खतरा बना रहता हैI
माइक्रोसॉफ्ट का इंडिक वैदिक टूल का इस्तेमाल आपलोग कर सकते हैं
-
इंडिक वैदिक टूल (यहाँ अलग - अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको तरह तरह के EXE फ़ाइल मिल जाएंगे I
आपको निम्न तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा I
बॉक्स में हाईलाइट करके दिखाए गए लिंक पर क्लिक करके सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ तक कि आप विंडोज 32 बिट या 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर भी सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं.
पहले यह एप्प फ्री था लेकिन कंपनी ने इसे ऑनलाइन बना दिया।
अब आप इसके वैबसाइट पर जाएँ तो आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा। या सीधे ब्राउज़र मे जाकर टाइप कीजिये और किसी डॉकयुमेंट मे डालना हो तो कट - पेस्ट या कॉपी - पेस्ट का इस्तेमाल करें
ऊपर वाले इमेज में प्ले स्टोर का भी लिंक दिया गया है लेकिन प्ले स्टोर में यह एप्प अब अवेलेबल नहीं है. लेकिन आप्शन बहुत हैं. इसके लिए हमारे अन्य आर्टिकल जरुर देखें.
गूगल इनपुट टूल का पहले का सॉफ्टवेर पहले उसके होमपेज पर ही एकदम फ्री मिल जाता था लेकिन अब नहीं मिलता
लेकिन हमें एक लिंक मिला था जिसे हम यहाँ शेयर कर रहे हैं
गूगल इनपुट टूल सेट अप डाऊनलोड (इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें.)
यदि आपके पास कोई सुझाव या बेहतर जानकारी हो तो कृपया हमसे शेयर अवश्य करें।
बहुत जल्द इस विषय पर हम एक विडियो पोस्ट करेंगे धन्यवाद।









