लोकसभा चुनाव 2024 (महापरिक्रमा चैप्टर2 ) : पश्चिम बंगाल

Admin
By -
 
 
 
लोकसभा चुनाव 2024 (महापरिक्रमा चैप्टर2 ) : पश्चिम बंगाल
(Image source - https://keralakaumudi.com/)
भारतीय आम चुनाव 2024, जो कुल 44 दिनों तक चलने वाले हैं 18 वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्धारित किए गए हैं. भारत के लिए इस चुनाव महापर्व का पूरी कुशलता और सामर्थ्य के साथ संचालन भी जरुरी हो जाता है क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जिसकी सफलता पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है. इस बार के चुनाव की अवधि पिछले चुनाव से भी अधिक है यानी चुनाव लम्बा चलने वाला है और इसका सीधा संपर्क कार्यपालिका और अर्थवयवस्था से है. 
एक अनुमान के अनुसार इस चुनाव में कुल 1.20 लाख करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है, हालाँकि यह अनुमान भी तब लगाया जा रहा है जब चुनाव आयोग ने इसकी सीमा का भी निर्धारण किया हुआ है जिसमें छोटे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम राशी 75 लाख और बड़े राज्यों के लिए 95 लाख है जबकि खर्च का पूरा ब्यौरा उम्मीदवार को चुनाव के बाद चुनाव आयोग को सौपना पड़ता है.
खैर, पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव का भी असर दिखने लगा है।पश्चिम बंगाल में कुल 42 सीटों पर प्रतिद्वंदी आमने - सामने होंगे। 
इसका मैप नीचे दिया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 (महापरिक्रमा चैप्टर2 ) : पश्चिम बंगाल

(image source  - https://en.m.wikipedia.org/)
अगला मैप पश्चिम बंगाल के सातों फेज, कहाँ - कहाँ होने वाला है उसका है. 
लोकसभा चुनाव 2024 (महापरिक्रमा चैप्टर2 ) : पश्चिम बंगाल
(image source  - https://en.m.wikipedia.org/)
रंगों के हिसाब से क्षेत्र की पहचान करें.
चरणों के हिसाब से ये चुनाव निम्नलिखित जगह होने वाले हैं. -
 
पहला चरण -(19अप्रैल) कूचबिहार, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी
दूसरा चरण - (26 अप्रैल) दार्जिलिंग, रॉयगंज, बालुरघाट 
तीसरा चरण - (7 मई) उत्तर मालदह, दक्षिण मालदह, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद 
चौथा चरण - (13 मई) बरहमपुर,कृष्णानगर, रानाघाट,पूर्व बर्धमान,बर्धमान- दुर्गापुर, आसनसोल,                                 बोलपुर, बीरभूम
पांचवा चरण - (20 मई) बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेडिया,श्रीरामपुर,हुगली,आरामबाग
छठवां चरण - (25 मई) तमलुक, कांथी,घाटाल, झाड़ग्राम,मेदिनीपुर,पुरुलिया,बाँकुड़ा,बिष्णुपुर 
सातवाँ और अंतिम चरण - (1 जून ) दमदम, बारासात, बशीरहाट,जयनगर,मथुरापुर,डायमंड हार्बर,    
                                  जादवपुर, दक्षिण कोलकाता, उत्तर कोलकाता. 
फिलहाल अब इंतज़ार इस बात का रहेगा कि मतदान प्रतिशत कितना होता है.
अगले अंक में हम उम्मीदवारों की  बात करेंगे.
बाकी अगले अंक में....